अल्मोड़ा: मां से विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच पहुंची राजस्व पुलिस

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। तहसील भिकियासैंण के अंतर्गत नैलवालपाली राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र के कनगढ़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक बेटे ने मामूली विवाद के चलते अपनी बुजुर्ग मां की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कनगढ़ी गांव निवासी 71 वर्षीय गाऊली देवी पत्नी मूसीराम बुधवार सुबह अपने बड़े बेटे आनंदराम को कुछ सामान देने उसके घर गई थीं। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद आंनद राम ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से मां के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से गाऊली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोलीहाट: तीन मंजिला मकान में लगी आग, वृद्ध महिला की जलकर मौत

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हत्या की सूचना मुखबिर के माध्यम से राजस्व विभाग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही कानूनगो हरिकिशन के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची, जहां मृतका का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्यारोपी आनंदराम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा अपडेट: SDRF ने अब तक 70 लोगों को किया रेस्क्यू, 70 लोग लापता, सेना के जवानों के भी बहने की आशंका

बताया गया कि मृतका अपने छोटे बेटे गोपालराम के साथ रहती थी। घटना के संबंध में गोपालराम ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौंपी है। वहीं, आरोपी आंनद राम घर पर अकेले रहता था, जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चे गांव से बाहर रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा : लापता लोगों की संख्या 42 पहुंची, खीर गंगा का जलस्तर बढ़ने से दहशत

इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राजस्व टीम में कानूनगो जितेन्द्र थपलियाल, राजस्व उपनिरीक्षक महेश प्रसाद बिजल्वाण, राउपनि पंकज बिष्ट, नीमा राणा आदि अधिकारी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page