चमोली। उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) स्थित औली रोड पर आर्मी कैंप के भीतर बने एक स्टोर में शुक्रवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे कैंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और आसमान में काले धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोग भी सहम गए।
घटना की सूचना मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। फिलहाल स्टोर में रखे सामान को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक है कि बड़ी मात्रा में सामान जलकर खाक हो चुका है।
कोतवाल देवेंद्र रावत ने बताया कि ज्योतिर्मठ के आर्मी कैंप स्थित स्टोर में रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्टोर में पुराना और उपयोग में न आने वाला सामान रखा हुआ था, जिसमें अचानक आग भड़क उठी। आग तेजी से फैलने के कारण धुआं और लपटें दूर तक नजर आने लगीं।
आग बुझाने के लिए आर्मी, आईटीबीपी और फायर सर्विस की टीमें संयुक्त रूप से मौके पर डटी हुई हैं। आर्मी के करीब 100 जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घटना को एक घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का आकलन और कारणों की जांच की जा सकेगी।
