नशे का खौफनाक अंजाम: पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किए 26 वार, चार साल का मासूम बना गवाह

खबर शेयर करें

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार देर रात शराब के नशे में हुए पति-पत्नी के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पत्नी वीरांगना ने अपने पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 26 वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के वक्त घर में उनका चार साल का बेटा जैन भी मौजूद था, जो खून से लथपथ पिता को देखकर सहम गया।

परिजनों के अनुसार, रविशंकर टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था। उसकी शादी वर्ष 2019 में बांदा के तिंदवारी निवासी वीरांगना से हुई थी। दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी थे और इसी वजह से अक्सर विवाद होता रहता था। दंपती बीते पांच साल से गांव में माता-पिता से अलग रह रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  यूपीसीएल ने नई विद्युत दरों के टैरिफ प्रस्ताव पर मांगे सुझाव, 15 फरवरी आखिरी तारीख

बताया गया कि बुधवार रात वीरांगना पनकी में अपनी बहनों के घर से शराब पीकर लौटी थी, जबकि रविशंकर भी देर रात काम से घर पहुंचा। नशे में दोनों के बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान वीरांगना ने लोहे की कुल्हाड़ी से पति के सिर, चेहरे, गर्दन और हाथों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। छीनाझपटी में महिला के सिर पर भी चोट आई।

खून से लथपथ रविशंकर फर्श पर गिर पड़ा। इसके बाद पत्नी ने फोन कर परिजनों को एक्सीडेंट में घायल होने की झूठी सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वीरांगना घर में फैला खून साफ कर रही थी। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  कुदरत के आगे ढह गई ‘आजादी की प्रतिमा’...ब्राजील में तूफानी हवाओं से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका गिरी, वीडियो वायरल

सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सना सिलबट्टा, टूटा बेलन और कपड़े बरामद किए, हालांकि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी मौके से नहीं मिली। पुलिस रविशंकर को हैलट अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान सुबह करीब चार बजे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 26 गंभीर वार मिलने की पुष्टि हुई है। अत्यधिक रक्तस्राव से कोमा में जाने के बाद मौत बताई गई है। गुरुवार सुबह पत्नी वीरांगना को हिरासत में ले लिया गया। छोटे भाई संतोष की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाए जाएंगे

एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पत्नी द्वारा हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक, शराब को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और कई बार थाने तक शिकायतें पहुंच चुकी थीं। इस जघन्य वारदात ने एक बार फिर नशे और घरेलू हिंसा के खतरनाक परिणाम को उजागर कर दिया है।

अगर चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त, ब्रेकिंग न्यूज, या क्राइम फोकस्ड स्पेशल स्टोरी के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।