येरूशलम। गाजा पट्टी एक बार फिर भीषण हिंसा की चपेट में आ गई है। इजरायल द्वारा किए गए ताजा हवाई और जमीनी हमलों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजरायली कार्रवाई के जवाब में हमास ने भी रॉकेट हमले किए, जिससे अश्कलोन शहर में 12 लोग घायल हो गए।
हमलों के बीच नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर
हमले ऐसे समय में हुए जब इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वे ट्रम्प से गाजा में जारी युद्ध और इजरायल पर लगे नए 17% शुल्क को लेकर चर्चा करेंगे।
“सुरक्षा क्षेत्र” बनाने की योजना
इजरायली रक्षा मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि गाजा के कुछ बड़े इलाकों पर कब्जा कर उन्हें “सुरक्षा क्षेत्र” में तब्दील किया जाएगा। हाल ही में इजरायल ने हमास के साथ हुआ युद्धविराम तोड़ दिया और गाजा में एक नए सुरक्षा गलियारे के तहत सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी थी।
हमास का जवाबी हमला
इजरायली हमलों के बाद हमास ने भी इजरायल के दक्षिणी शहरों पर रॉकेट दागे। हालांकि, अधिकांश रॉकेट इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिए। इजरायली टीवी चैनल 12 के अनुसार, अश्कलोन में हुए हमले में 12 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
खान यूनिस में 15 की मौत
रविवार रात हुए इजरायली हमलों में दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में एक घर और एक तंबू को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए। स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और दोनों पक्षों के हमलों के चलते गाजा और इजरायल में दहशत का माहौल है।