हल्द्वानी: हल्द्वानी के चर्चित क्रिकेटर और विकेटकीपर-बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई है। गुजरात के राजकोट स्थित सनसारा क्रिकेट मैदान में खेले गए मुकाबले में आर्यन जुयाल ने शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान आर्यन जुयाल और रिंकू सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। दोनों के बीच 134 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने यूपी की पारी को मजबूती दी।
आर्यन जुयाल ने 118 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और सात चौके शामिल रहे। वहीं रिंकू सिंह ने मात्र 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, उनकी पारी में चार छक्के और 11 चौके देखने को मिले। इससे पहले दूसरे विकेट के लिए आर्यन और ध्रुव जुरैल के बीच भी उपयोगी साझेदारी हुई। ध्रुव जुरैल ने 67 रन बनाए, जबकि समीर रिजवी ने 32 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 140 रनों पर सिमट गई। इस तरह उत्तर प्रदेश ने मुकाबला 227 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।
उल्लेखनीय है कि आर्यन जुयाल इससे पहले दलीप ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उनके इस दमदार खेल से न केवल उत्तर प्रदेश की टीम मजबूत हुई है, बल्कि हल्द्वानी और उत्तराखंड क्षेत्र का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।
