हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। खेड़ा स्थित ताज रेस्टोरेंट के पास स्कूटी और खाली बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक बस के अगले टायर के पास फंस गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब आठ बजे युवक टैक्सी स्कूटी से गौलापार होते हुए लालकुआं की ओर जा रहा था। इसी बीच चोरगलिया की ओर से आ रही खाली बस से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार बस के अगले हिस्से में फंस गया।
सूचना पर काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन युवक को निकालना आसान नहीं था। इसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद कटर मशीन से बस का हिस्सा काटकर युवक को बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त पूरन सिंह टाकुली (28 वर्ष), पुत्र कुंदन सिंह टाकुली निवासी लालकुआं के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुटी है।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। भीषण मंजर देखकर हर कोई सहम गया। भीड़ जुटने से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया।

