हल्द्वानी: पुलिस ने कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ का किया पर्दाफाश, गैंगलीडर समेत चार गिरफ्तार

खबर शेयर करें

गुंडागर्दी और लूटपाट से दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर चला पुलिस का शिकंजा

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने कुख्यात ‘आईटीआई गैंग’ को ध्वस्त करते हुए गैंगलीडर देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गैंग का चार्ट तैयार कर आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विधानसभा बजट सत्र आज से, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट, सरकार को घेरेगी कांग्रेस

गिरोह का सरगना देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गैस गोदाम छड़ायल, हल्द्वानी है। अन्य सदस्य आदित्य नेगी (25), देवेंद्र सिंह बोरा (22) और नवीन सिंह मेहरा (21) बताए गए हैं। यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट, धमकाने, सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों में शामिल था। इनके कृत्यों से आम जनता में दहशत व्याप्त थी।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोत्री हाईवे पर हादसा, मलबे की चपेट में आए दो युवक

पुलिस ने बताया कि ‘आईटीआई गैंग’ का नाम क्षेत्र में कुख्यात था और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गैंगलीडर देवेंद्र सिंह बिष्ट और उसके साथियों पर 147, 148, 149, 120बी, 307 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर घायल, क्षेत्र में दहशत

एसएसपी के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने 22 अगस्त को शीतल होटल के पास टीपी नगर क्षेत्र से गैंगलीडर सहित सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी निरीक्षक विजय मेहता, कांस्टेबल बिनोद कुमार, ललित नाथ और देवेंद्र सिंह शामिल रहे।

Ad Ad