हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी और रामनगर दौरे पर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल, 6 नवम्बर (गुरुवार) को जनपद नैनीताल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री प्रातः 09:30 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय देहरादून से प्रस्थान कर 09:50 बजे जीटीसी हेलीपैड पहुँचेंगे। वहाँ से 09:55 बजे नैनीताल के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 10:55 बजे आर्मी हेलीपैड, हल्द्वानी पहुँचेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चीन में मिला कोरोना जैसा नया वायरस, जानवरों से इंसानों में फैलने का खतरा

मुख्यमंत्री प्रातः 11:00 बजे एमबीपीजी कॉलेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वे 12:25 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 12:45 बजे नगर वन, रामनगर पहुँचेंगे, जहाँ ‘जन वन महोत्सव’ में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पारिवारिक कलह बना वजह

इसके बाद मुख्यमंत्री 14:05 बजे नगर भ्रमण करेंगे तथा 14:10 बजे डीएसबी कॉलेज, रामनगर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री 15:00 बजे जीटीसी हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे और 15:20 बजे मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय वापस पहुँचेंगे।

You cannot copy content of this page