नैनीताल: ओल्ड लंदन हाउस में लगी भीषण आग, 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत, मकान जलकर राख… Video

खबर शेयर करें

नैनीताल। मल्लीताल के मोहन चौराहे स्थित ओल्ड लंदन हाउस भवन में बुधवार देर रात भीषण आग लगने से 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। लकड़ी से बने इस पुराने मकान में आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा घर राख में बदल गया।

आगजनी की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में दमकल कर्मियों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद रेस्क्यू टीमों ने महिला का शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रक्षाबंधन पर बहनों को सरकार का तोहफा, 9 अगस्त को रोडवेज बसों में मिलेगा मुफ्त सफर

आईजी कुमाऊं रिद्धि अग्रवाल ने बताया कि मकान लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैली। हालांकि दमकल और पुलिस की तत्परता से आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आगजनी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा मार्ग पर दो श्रद्धालुओं की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

बताया जा रहा है कि मकान में महिला अपने बेटे के साथ रहती थीं। हादसे के समय बेटा घर से बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव 2025 : 22,429 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, 32,580 अब भी मैदान में

Ad Ad