देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंद डाला, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक ने वाहन को रोकने के बजाय पास खड़ी स्कूटर से टक्कर मारी और फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, मर्सिडीज कार में मामा-भांजा सवार थे। 22 वर्षीय युवक दिल्ली का निवासी है और अपने जीजा के साथ देहरादून में रह रहा था। उसका 12 वर्षीय भांजा भी कार में मौजूद था। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार 70 से 75 किमी प्रति घंटे थी, जो कि दुर्घटना का कारण बनी।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और हिट एंड रन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी और बताया कि घटना स्थल पर कैमरे की अनुपस्थिति के बावजूद, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अन्य साक्ष्य जुटाए।
चालक ने दुर्घटना के बाद अपनी कार खड़ी कर दोस्त की स्कूटी से फरार होने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से प्रमुखता से उठाया है।