देहरादून। सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचना और उत्तराखंड की महिलाओं तथा बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले एक विवादित गीत को लेकर यूट्यूबर और गायक पवन सेमवाल के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने से बुलाकर पूछताछ के लिए देहरादून लाया। पूछताछ के बाद आरोपी को 35(ए) बीएनएस का नोटिस तामील कराकर थाने से रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पवन सेमवाल ने अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक आईडी से हाल ही में एक गीत प्रसारित किया था, जिसमें सरकार की आलोचना करने के साथ-साथ उत्तराखंड की महिलाओं और बेटियों के प्रति आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं। गीत के माध्यम से कथित रूप से महिलाओं की लज्जा भंग करने और समाज में हीन भावना फैलाने की कोशिश की गई।
विवाद बढ़ने पर सेमवाल ने पहले वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया था, लेकिन 19 जुलाई को उन्होंने फिर से उसी गीत को अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक आईडी के माध्यम से प्रसारित किया। इस पर एक महिला द्वारा पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पवन सेमवाल के खिलाफ धारा 196/353(1)(बी)/79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तत्पश्चात पुलिस टीम ने नियमानुसार पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में बुलाया और पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया। यहां विवेचना के अंतर्गत आरोपी से आवश्यक पूछताछ की गई और धारा 35(ए) बीएनएस का नोटिस तामील कर उसे विधिक चेतावनी के साथ थाने से सकुशल रिहा कर दिया गया।