हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में डॉग शेल्टर का मुद्दा गरमाया, मेनका गांधी और हॉस्टल अधीक्षक के बीच तीखी बहस

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के पास डॉग शेल्टर बनाने का मुद्दा एक बार फिर विवादों में आ गया है। शुक्रवार को मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. आर.जी. नौटियाल और पूर्व सांसद व एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी के बीच इस मसले पर फोन पर बातचीत हुई, जो वायरल हो गई।

डॉ. नौटियाल ने साफ कर दिया कि गर्ल्स हॉस्टल के पास किसी भी हाल में डॉग शेल्टर नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो शेल्टर पहले से बनाए गए हैं, उन्हें हटाया जाएगा। दूसरी ओर, मेनका गांधी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में कुत्तों के लिए अधूरे पड़े शेल्टर को लेकर सवाल उठाए और इसे जल्द पूरा करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुटका और खैनी से भरे ट्रक पर कम जुर्माने से मचा बवाल, गुपचुप बैठक से मामला शांत

150 से अधिक कुत्ते बने समस्या
मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब 150 से ज्यादा कुत्ते घूमते हैं। इन्हें लेकर एनिमल वेलफेयर के तहत शेल्टर बनाने की योजना थी, लेकिन गर्ल्स हॉस्टल के पास इसे बनाने का छात्रों और अधीक्षक ने विरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टैक्स चोरी में लिप्त कारोबारियों में मची खलबली, नया पैंतरा अपनाने की हो रही कोशिश

दो टूक जवाब पर खत्म हुई बातचीत
मेनका गांधी और डॉ. नौटियाल के बीच हुई बातचीत में जब शेल्टर का मुद्दा गर्माया, तो डॉ. नौटियाल ने स्पष्ट कर दिया कि हॉस्टल के पास शेल्टर छात्रों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सही नहीं है। मेनका गांधी ने अंत में यह कहकर बातचीत समाप्त कर दी कि “जो सही है, वही करें।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के तेजस तिवारी को मिलेगा 'उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान'

छात्रों का समर्थन अधीक्षक के साथ
गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने डॉ. नौटियाल के रुख का समर्थन किया है। उनका कहना है कि हॉस्टल के पास डॉग शेल्टर बनने से उनकी सुरक्षा और स्वच्छता प्रभावित होगी।

मेडिकल कॉलेज में यह मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। एनिमल वेलफेयर और छात्रों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिए प्रशासन को जल्द कोई ठोस निर्णय लेना होगा।