विधानसभा सत्र का चौथा दिन: कांग्रेस विधायकों ने सरकार से रोजगार पर मांगे जवाब

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल में सरकार से रोजगार मेलों और बेरोजगारी की स्थिति को लेकर तीखे सवाल किए।

रोजगार मेलों में स्थानीय युवाओं को कितनी नौकरियां?
विधायक उमेश कुमार ने पूछा कि 29 दिसंबर को गढ़वाल लैंसडाउन में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को कितनी नौकरियां मिलीं। साथ ही उपनल कर्मियों की मांगों को लेकर भी विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में प्रदर्शन किया।

इसके जवाब में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी में 152, जी4 में 113, मारुति में 36 समेत कई कंपनियों में स्थानीय युवाओं का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि अब तक 56 रोजगार मेलों के जरिए स्काई स्पेस (40), महिंद्रा (26) और गोल्डन प्लस (20) में भी युवाओं को रोजगार मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 किलो 457 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रोजगार मेलों पर कितना खर्च हुआ?
विधायक विनोद चमोली ने पूछा कि 56 रोजगार मेलों के आयोजन में सरकार ने कितना खर्च किया। इस पर मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सेवायोजन विभाग के पास रोजगार मेलों के लिए कोई विशेष बजट नहीं होता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई तीव्रता

प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति
विधायक वीरेंद्र जाती ने प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या को लेकर सवाल किया। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जवाब दिया कि विभाग में 8 लाख बेरोजगार पंजीकृत हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि नौकरी पाने वाले लोग अपनी जानकारी विभाग में अपडेट करें।

रोजगार पाने वालों का शोषण?
सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष ने भाजपा विधायक बृज भूषण गैरोला के रोजगार मेले को लेकर सवाल किया कि मेले में रोजगार पाने वालों का शोषण किया जाता है, इसकी शिकायतें बढ़ रही हैं। क्या कोई मोनिटरिंग की जाती है?

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को, अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि

इसका जवाब कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 2023-24 में 152 रोजगार मेले और 2025-26 में अब तक 56 मेले आयोजित किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें नौकरी से निकाला गया हो। यदि किसी कंपनी पर शिकायत आती है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

इस बीच, विधानसभा सत्र के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और अन्य कांग्रेस विधायकों ने कंबल ओढ़कर प्रदर्शन किया।