सीएम धामी 28 दिसंबर को कोटाबाग दौरे पर…विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, पहाड़ पछयाण महोत्सव में लेंगे हिस्सा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा विकास योजनाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राजद में इस्तीफों की झड़ी, विभा देवी और प्रकाश वीर ने छोड़ी पार्टी — एनडीए में जाने के कयास तेज

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह 9:40 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून से प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10:35 बजे राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 10:55 बजे पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, कोटाबाग पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री घोड़ा लाइब्रेरी पहाड़ पछयाण महोत्सव-2025 में भी सहभागिता करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला

कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री अपराह्न 1:00 बजे पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोटाबाग से कार द्वारा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की युवतियों ने ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में बनाई नई पहचान, 'ड्रोन दीदी' योजना से मिली सफलता

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।