पंतनगर। पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन और कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 50 से अधिक देशों के 4,000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो उत्तराखंड के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में निरंतर नवाचार, उन्नत प्रौद्योगिकी और शोध को बढ़ावा देना है। इस आयोजन के दौरान समर्पित वैज्ञानिकों और कृषक जनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन प्रयासों से किसानों को नई तकनीकों और समाधानों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जो उनके उत्पादन क्षमता और जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
कृषि क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे नवाचारों और समर्पण के लिए मुख्यमंत्री ने कृषक नरेंद्र सिंह मेहरा को कृषि महाकुंभ रूपी भव्य समारोह में सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कृषि क्षेत्र में शिक्षा और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना उनका प्रमुख उद्देश्य है। इस सम्मेलन के माध्यम से हम न केवल कृषि के क्षेत्र में नई दिशा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, बल्कि कृषक समुदाय को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।