मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर की प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना, कपाटबंदी के बाद लिया विकास कार्यों का जायजा

खबर शेयर करें

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को श्री केदारनाथ धाम पहुंचे और कपाटबंदी के पावन अवसर पर बाबा केदार के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए कहा कि बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद उत्तराखंड पर सदा बना रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया और बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों से इस बार की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल और सुचारू रूप से संपन्न हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी को मजबूती देने के साथ ही उत्तराखंड को दुनिया भर में रहने वाले सनातन धर्मावलंबियों से जोड़ने का कार्य करती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने 18 और कार्यकर्ताओं को सौंपे दायित्व, दूसरी सूची जारी

मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम क्षेत्र में चल रहे पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2026 की यात्रा के लिए अभी से रणनीति तैयार की जाए, ताकि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा सकें। मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों, स्थानीय कारोबारियों और श्रद्धालुओं का यात्रा को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 'स्टॉप डायरिया' व 'वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक' अभियान का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चारधामों के साथ ही मानसखंड क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मंदिरों में भी व्यापक विकास कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को सनातन धर्म की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा फिर विवादों में, 35 मिनट बाद पेपर के तीन पेज वायरल

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे। बाबा केदार की कृपा से यात्रा सकुशल संपन्न हुई है। हम सभी पर बाबा का आशीर्वाद सदा बना रहे।

You cannot copy content of this page