चार धाम तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री से की भेंट, शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने पर आभार व्यक्त

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं चारों धामों के पुरोहितों ने भेंट की। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने मंत्र उच्चारण के साथ शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा को और बेहतर बनाने हेतु सभी तीर्थ पुरोहितों से सुझाव भी लिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार तीर्थ पुरोहितों के साथ सहयोगी बनकर यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चार धाम के कपाट खुलने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर में टैक्स चोरी के सिंडिकेट पर सख्ती, कारोबारियों में हड़कंप

प्रचार-प्रसार और सुधार पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। बीते वर्ष की यात्रा में रही कमियों को इस बार सुधारा जा रहा है। प्रशासन द्वारा यात्रा से पहले तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित किया जाएगा।

धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा के साथ अन्य धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भी प्रचार-प्रसार कर उन्हें विकसित किया जाएगा ताकि अधिक श्रद्धालु इन स्थलों का रुख करें। उन्होंने इसे राज्य की आर्थिक समृद्धि का मार्ग बताया।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाली: 65 वर्षीय महिला को 5 किमी पैदल ढोकर सड़क तक लाए ग्रामीण

प्रधानमंत्री का विशेष लगाव
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में बाबा केदारनाथ प्रांगण का भव्य निर्माण कार्य और बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने जारी किया निकाय चुनाव का संकल्पपत्र, यूसीसी लागू करने का ऐलान

उत्तराखंड तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि वे लगातार चार धाम के विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल मुखवा (मुखीमठ) का निमंत्रण भी दिया है, जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।

इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, पंचायत अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, डॉ. बृजेश सती, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी समेत अन्य पुरोहित और व्यापारी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।