चमोली हिमस्खलन: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, चार घायलों को एम्स लाने की संभावना

खबर शेयर करें

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में हुये हिमस्खलन के बाद से आईटीबीपी के जवान माणा में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक चार घायलों को एम्स लाने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। चार घंटे के भीतर दूसरी बार आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर उन्होंने राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी ताकत से बचाव कार्य में लगी है और प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बिजली की लो वोल्टेज समस्या से मिलेगी राहत, लगेंगे 58 नए ट्रांसफार्मर

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना प्राथमिकता है और सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें 👉  ऊधमसिंह नगर-नैनीताल बॉर्डर पर कर चोरी के गोदाम, विभाग की मिलीभगत से पहाड़ तक सामान की सप्लाई

उत्तराखंड में हुए इस हिमस्खलन को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यूपी के श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें 👉  ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पद, युवाओं से की मतदान की अपील

प्रशासन और बचाव दल मौके पर डटे हुए हैं। राहत कार्य पूरी तेजी से जारी है, जबकि सरकार हर हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है।