बहुचर्चित स्टिंग केस: पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई का नोटिस, अक्टूबर में पेशी की मांग

खबर शेयर करें

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 2016 के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन प्रकरण में सीबीआई ने नया नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें इसी माह सीबीआई मुख्यालय, दिल्ली में पेश होने को कहा गया है।

वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत का एक कथित स्टिंग वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बचाने की डीलिंग करने के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी और एजेंसी पहले भी उन्हें कई बार तलब कर चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुई दून पुलिस, कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

नोटिस मिलने पर रावत ने कहा, “लंबे समय बाद सीबीआई को मेरी याद आई है। नोटिस से लगता है कि फिर विधानसभा चुनाव करीब हैं। भाजपा के दोस्तों के हाथों में सीबीआई ने अपनी स्वतंत्रता और स्वायत्तता गिरवी रख दी है। लगता है केंद्र सरकार को अब भी भरोसा है कि मैं चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता हूं।”

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: आयकर छूट सीमा बढ़ी, 12 लाख रुपये तक की आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने नोटिस प्राप्त कर लिया है और सीबीआई से अक्टूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है। रावत ने कहा, “मुझे खुशी होगी कि मैं अपने बयान दर्ज कराने या जिस कारण बुलाया गया है, उसके लिए सीबीआई मुख्यालय हाजिर रहूंगा।”

You cannot copy content of this page