उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत

खबर शेयर करें

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एलआईयू (स्पेशल ब्रांच) के सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल (45) की मौत हो गई। मृतक टिहरी जिले के अंजनीसैंण निवासी थे और अपने गांव से देहरादून जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल बाद भारतीय फुटबॉल को मिला मुख्य कोच, खालिद जमील बने पुरुष राष्ट्रीय टीम के नए कोच

आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान के अनुसार, दुर्घटना की सूचना दोपहर करीब 12:45 बजे मिली। कार चंबा से ऋषिकेश की दिशा में आ रही थी, जब बगड़धार में यह दुर्घटना घटित हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस, आपदा प्रबंधन व फायर टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय चुनाव: बागेश्वर और कपकोट के वार्डों में आपत्तियों का निस्तारण

बताया जा रहा है कि कार करीब 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। दुर्घटना में अरविंद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह एलआईयू में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page