उत्तराखंड: टिहरी में कार दुर्घटना, एलआईयू के सब इंस्पेक्टर की मौत

खबर शेयर करें

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बगड़धार के समीप रविवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार एलआईयू (स्पेशल ब्रांच) के सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल (45) की मौत हो गई। मृतक टिहरी जिले के अंजनीसैंण निवासी थे और अपने गांव से देहरादून जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  हरीश रावत बनाम हरक सिंह : कांग्रेस के दिग्गजों में छिड़ी जुबानी जंग, 2016 की कड़वाहट फिर सतह पर

आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान के अनुसार, दुर्घटना की सूचना दोपहर करीब 12:45 बजे मिली। कार चंबा से ऋषिकेश की दिशा में आ रही थी, जब बगड़धार में यह दुर्घटना घटित हुई। सूचना मिलते ही एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस, आपदा प्रबंधन व फायर टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  गदरपुर में वृहद पशु प्रदर्शनी का आयोजन, पंकज कुमार की हीफर भैंस बनी चैंपियन

बताया जा रहा है कि कार करीब 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। दुर्घटना में अरविंद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह एलआईयू में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ताजमहल की सुरक्षा में हाईटेक बढ़ोतरी, लगा एंटी-ड्रोन सिस्टम