नैनीताल जिले में बर्ड फ्लू अलर्ट, एक सप्ताह तक कुक्कुट उत्पादों के प्रवेश पर प्रतिबंध

खबर शेयर करें

नैनीताल। निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और ऊधमसिंहनगर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद नैनीताल जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित आपात बैठक में जिले में संक्रमण की रोकथाम हेतु कई अहम निर्णय लिए गए।

निर्णयों के अनुसार 14 अगस्त से एक सप्ताह तक जिले में उत्तर प्रदेश और ऊधमसिंहनगर से किसी भी प्रकार के कुक्कुट पक्षी, अंडे और कुक्कुट मांस के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। स्थिति के आधार पर इस अवधि की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  युवा और महिला नीति का ड्राफ्ट तैयार, जल्द लागू करेगी धामी सरकार

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को संवेदनशील क्षेत्रों, पोल्ट्री फार्मों और जलाशयों में सघन निगरानी और सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला प्रशासन को दी जाएगी। पुलिस और परिवहन विभाग सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर प्रतिबंधित सामग्री की एंट्री रोकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टैरिफ विवाद सुलझे बिना नहीं होगी ट्रेड डील: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा बयान

सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को बायो-सिक्योरिटी उपाय—नियमित कीटाणुशोधन, सीमित बाहरी प्रवेश, सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग और मृत पक्षियों का सुरक्षित निस्तारण—अनिवार्य रूप से लागू करने होंगे। उल्लंघन पर कार्रवाई होगी। वन विभाग जलाशयों, जल स्रोतों और पक्षी विहारों में निगरानी रखेगा, जबकि नगर निकाय और जिला पंचायत पोल्ट्री बाजारों, स्लॉटर हाउसों और आसपास सफाई व जीवाणुनाशक छिड़काव सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सिक्किम में भारी बारिश का कहर: भूस्खलन में तीन जवान शहीद, 1678 पर्यटकों का रेस्क्यू, कई अभी भी फंसे

प्रशासन ने जनता से अफवाहों से बचने, केवल सरकारी सूचना पर भरोसा करने और इस अवधि में अधपके चिकन व अंडे का सेवन न करने की अपील की है। बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित स्वास्थ्य, नगर निगम, लोनिवि और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page