कठुआ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी ढेर

खबर शेयर करें

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया। यह कार्रवाई पुलिस की एक छोटी विशेष टीम ने सटीक रणनीति के तहत अंजाम दी।

Joint Operation Leads to Elimination of JeM Terrorist: इस संबंध में जानकारी देते हुए आईजीपी जम्मू जोन भीम सेन टूटी ने बताया कि मारा गया आतंकी पिछले करीब एक महीने से सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में था। इससे पहले 7 जनवरी और दिसंबर माह में हुई शुरुआती मुठभेड़ों के दौरान आतंकी घेराबंदी तोड़कर फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने उसे बचने का कोई मौका नहीं दिया।

पहले भी बच चुका था आतंकी, इस बार रणनीति रही निर्णायक
आईजीपी के अनुसार, आतंकी के मूवमेंट और नेटवर्क पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पहले की मुठभेड़ों से मिले इनपुट के आधार पर इस बार ऑपरेशन को पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरकर आतंकवादी को ढेर कर दिया।

इलाके में सुरक्षा कड़ी, सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ के बाद बिलावर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि क्षेत्र में किसी अन्य आतंकी या संदिग्ध गतिविधि की कोई संभावना न बचे।

आतंक के खिलाफ अभियान को मिली मजबूती
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस कार्रवाई से आतंकी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आतंकवाद के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।