उत्तराखंड: कुंजापुरी मार्ग पर बड़ा हादसा….गुजरात के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, पांच की मौत

खबर शेयर करें

टिहरी। कुंजापुरी मंदिर के निकट सोमवार दोपहर गुजरात से आए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पाँच यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। बस में 29 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी टिहरी तथा वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग, राहत-बचाव कार्य जारी, एक कर्मी झुलसा

जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार ढालवाला, कोटि कॉलोनी तथा मुख्यालय से एसडीआरएफ की पाँच टीमों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु मौके पर भेजा गया। स्थानीय लोगों ने भी त्वरित रूप से रेस्क्यू कार्य में सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर हादसे पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, ओवरहेड केबल से टकराकर हुआ था हादसा

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि दुर्घटना में चार पुरुष एवं एक महिला की मृत्यु हुई है। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि चार घायलों का उपचार श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर में चल रहा है। शेष 17 यात्रियों की स्थिति सामान्य बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में चोरी का खुलासा...12 घंटे में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किया गया छोटा हाथी बरामद

प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page