भीमताल पुलिस ने 108 पाउच अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा

खबर शेयर करें

भीमताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर थाना स्तर पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भीमताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 108 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का कहर: बुआखाल-रामनगर एनएच 121 पर कलगड़ी पुल ढहा, दो ब्लॉकों का संपर्क टूटा

जानकारी के अनुसार, थाना अध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 सितंबर को बाईपास तिराहे से करीब 50 मीटर आगे चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान टीआरसी रोड भीमताल निवासी सुमन परियार (35) को दबोचा गया। मौके से संतरा मार्का देशी शराब के 108 पाउच बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राजस्व संग्रहण को लेकर वित्त सचिव ने कसी लगाम...फील्ड विजिट बढ़ाने और टैक्स चोरी पर शिकंजा कसने के निर्देश

अभियुक्त के खिलाफ थाना भीमताल में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष संजीत राठौड़, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह राणा और कांस्टेबल ललित आगरी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page