उत्तराखंड: चंद्रभागा नदी में मिला अमीन का शव, सिर कुचला होने से हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

ऋषिकेश। नरेंद्र नगर तहसील में तैनात एक अमीन का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में चंद्रभागा नदी से बरामद किया गया। शव की हालत देखकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान 51 वर्षीय कमलेश भट्ट, निवासी ढलवाला के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चमोली में आग से जलकर राख हुई कार, महिला का जला शव बरामद

शव का सिर बुरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ पाया गया, जिससे घटना की गंभीरता और निर्ममता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: जमीन विवाद में भतीजे ने ताऊ-ताई पर किया हमला, ताई की मौत, ताऊ गंभीर

फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मृतक के परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यूकेएमएसएसबी में सीएसएसडी तकनीशियन के 79 पदों पर भर्ती, 24 जनवरी तक करें आवेदन

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच कर जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Ad Ad