वाशिंगटन: यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को अमेरिकी सेना ने हूती ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिका की यह कार्रवाई हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में शिपिंग पर किए गए हमलों के जवाब में की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हूतियों ने अपने हमले जारी रखे, तो “नरक की बारिश” होगी। उन्होंने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी आगाह किया कि वह विद्रोहियों को समर्थन देना तुरंत बंद करे।
ट्रंप ने कहा, “अगर संयुक्त राज्य अमेरिका को धमकी दी गई, तो हम इसका पूरी ताकत से जवाब देंगे और इसके लिए ईरान को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।”
यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 15 मार्च को अमेरिकी सेना ने यमन में ईरान समर्थित हूती ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीक हमले किए। रिपोर्टों के मुताबिक, सना के निवासियों ने बताया कि इन हमलों में हूती विद्रोहियों के गढ़ में एक इमारत को तबाह कर दिया गया।
गौरतलब है कि हूती विद्रोही नवंबर 2023 से अब तक 100 से अधिक बार शिपिंग पर हमले कर चुके हैं। उनका दावा है कि वे यह कार्रवाई गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के विरोध और फिलिस्तीनियों के समर्थन में कर रहे हैं।