नैनीताल: जिले में भारी बारिश को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट, DM ने संभाली कमान, संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी

खबर शेयर करें

नैनीताल। जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अध्यक्ष वंदना ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश देते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू करने को कहा है।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है कि वर्षा के चलते यदि कोई मार्ग अवरुद्ध होता है तो उसे तत्काल खुलवाकर यातायात बहाल किया जाए। इसके लिए सभी संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी मशीनें और ऑपरेटर तैनात किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति ने देहरादून में किया योग, सीएम बोले- योग भारत की गौरवशाली परंपरा का अमूल्य उपहार

उन्होंने जिले की नदियों, नालों पर विशेष निगरानी रखने और जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने की स्थिति में आस-पास के निवासियों को समय रहते सूचित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात राजस्व और ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आपदा की किसी भी घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 05942-231178, 231179, 231181 और मोबाइल नंबर 8433092458 या टोल फ्री नंबर 1077 पर देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मानसून अवधि में कोई भी अधिकारी अपना मोबाइल बंद नहीं रखेगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन से मिली मंजूरी, उत्तराखंड में सशक्त भू कानून समेत 9 विधेयक बने कानून

तहसील स्तर पर व्यापक निरीक्षण
जिले के विभिन्न उपजिलाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

  • नैनीताल उपजिलाधिकारी नवाजिश खलिक ने खूपी गांव सहित नगर के चारटन लॉज, कृष्णापुर और बलिया नाला क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
  • रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने सांवल्दे, कोसी बैराज, भरतपुरी, चोरपानी समेत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट ली।
  • कालाढूंगी के उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा और धारी के केएन गोस्वामी ने भी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया।
  • हल्द्वानी में नगर आयुक्त ऋचा सिंह और उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने जलभराव की समस्या का मौके पर निस्तारण कराया और नालों की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।
  • कैंची धाम उपजिलाधिकारी मोनिका ने भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में मशीनों की तैनाती सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नकली दवाओं पर चलेगा सख्त अभियान, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगे: धामी

जनता से अपील
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वह मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें।

You cannot copy content of this page