लालकुआं और हल्दूचौड़ के चार क्लीनिकों पर भारी जुर्माना, जरूरी दस्तावेज न मिलने पर कार्रवाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. एच.सी. पंत के निर्देशन में जनपद के अस्पतालों और क्लीनिकों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार लालकुआं और हल्दूचौड़ के कई क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया।

टीम ने ओम कार क्लीनिक, पंत डेंटल क्लीनिक, मुना लाल बहेड़ी वाले (लालकुआं के पास), आरोग्य लैब, डॉ. राजा राम फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर और डॉ. चंद्रा क्लीनिक हल्दूचौड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ओम कार क्लीनिक, पंत डेंटल क्लीनिक और मुना लाल बहेड़ी वाले क्लीनिकों में जरूरी दस्तावेज़ मौके पर नहीं पाए गए, जिसके कारण इन पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और तत्काल क्लीनिकों को बंद कर दिया गया। वहीं, डॉ. चंद्रा क्लीनिक हल्दूचौड़ पर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता में एमडीएमए ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, टनकपुर निवासी कुनाल राम कोहली गिरफ्तार

सभी क्लीनिकों को तीन दिन का समय दिया गया है, जिसके भीतर उन्हें संबंधित सभी दस्तावेज़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 10 साल की सेवा के बाद आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा, कहा-मेरे भी कुछ सपने हैं

टीम ने डॉ. राजा राम फिजियोथेरेपिस्ट सेंटर और आरोग्य लैब लालकुआं को भी चेतावनी दी कि वे अपने क्लीनिकों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: थराली में भारी बारिश से आया मलबा...सड़कें अवरुद्ध, दो वाहन दबे... Video

निरीक्षण दल में डॉ. चंद्रा पंत (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ. लव पांडे (चिकित्सा अधिकारी आयुर्वेदिक विभाग), और डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल थे।