हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। हत्या के आरोपी अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर के संचालक के छोटे भाई अभय कुमार उर्फ राजा को पुलिस ने नेपाल से लौटते वक्त नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अवैध संबंधों से उपजे विवाद के चलते हत्या करना स्वीकार किया है।
मामला ऐसे खुला
दिनांक 3 अगस्त को ज्योति मेर की मां ने थाना मुखानी में तहरीर देकर योगा सेंटर संचालक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी पर हत्या का शक जताया था। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने घटना के अनावरण के लिए विशेष टीम गठित की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध अभय बाहर निकलता दिखाई दिया।
हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी अभय ने बताया कि ज्योति मेर योगा सेंटर में काम करती थी। इसी दौरान उसके बड़े भाई अजय और ज्योति के बीच अवैध संबंध बन गए। इसके बाद अजय ने अभय को आर्थिक सहयोग देना बंद कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। इसी आक्रोश में अभय ने ज्योति के कमरे में घुसकर उसके दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और टैक्सी से बनबसा होते हुए नेपाल भाग गया।
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद कर लिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ढाई हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
पुलिस टीम में शामिल
थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उ.नि. वीरेंद्र चंद, उ.नि. बीरेंद्र सिंह बिष्ट, उ.नि. नरेंद्र कुमार, उ.नि. हरजीत सिंह, सहित 12 सिपाही व एसओजी टीम शामिल रही।

