रुड़की में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत: ट्रेन के आगे कूदे युवक-युवती, युवक की मौत, युवती गंभीर

खबर शेयर करें


रुड़की। थाना भगवानपुर क्षेत्र के किशनपुर जमालपुर गांव में सोमवार देर शाम प्रेम प्रसंग के कथित मामले में दर्दनाक हादसा हो गया। रहीमपुर फाटक के पास एक युवक और युवती ने दौड़ती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सिविल अस्पताल रुड़की से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़-मुनस्यारी के बीच हेली सेवा शुरू

सूचना पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बुराड़ी से हल्द्वानी तक गूंजा सेवा का स्वर, मानव एकता दिवस पर देशभर में रक्तदान

मृतक की पहचान परवेज (30) निवासी किशनपुर जमालपुर के रूप में हुई है। वह विवाहित था और तीन बच्चों का पिता था। परवेज करीब दो साल पहले झबरेड़ा क्षेत्र के कपूरी गांव से आकर गांव में मकान बनाकर रह रहा था। घायल युवती भी इसी गांव की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जजी कोर्ट के बाहर गोलीकांड, युवक की हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार, युवती का रिश्ता तय हो चुका था और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page