भवाली रोड पर दर्दनाक हादसा : बोल्डर की चपेट में आया स्कूटी सवार, युवक की मौत – साली घायल

खबर शेयर करें

नैनीताल। भवाली रोड पर कैलाखान के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डरों की चपेट में आई स्कूटी पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी युवती घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जल्द शुरू करेगी ओला-उबर जैसी सरकारी टैक्सी सेवा, ड्राइवरों को मिलेगा सीधा लाभ

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया, वहीं घायल युवती का उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान श्यामखेत भवाली निवासी 33 वर्षीय रमेश चंद्र आर्य पुत्र गिरीश चंद्र आर्य के रूप में हुई है। वह अपनी साली सपना को इलाज कराने बुधवार को नैनीताल लाए थे। बीडी पांडे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने की वजह से दोनों को बिना जांच कराए ही लौटना पड़ा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुखबा में पीएम मोदी ने की मां गंगा की विशेष पूजा, हर्षिल में सुरक्षा कड़ी...Video

हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।