विधायक सुमित हृदयेश ने क्यों कहा-भाजपा अपने ही जाल में फंस चुकी…देखें Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं कांग्रेस पूरी तरह से साइलेंट नजर आ रही है। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल “वेट एंड वॉच” की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: न्यूरो सर्जन डॉ. अभिषेक राज ने किया दुर्लभ ब्रेन सर्जरी का सफल ऑपरेशन, मरीज को मिली नई जिंदगी

विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा द्वारा किए गए आरक्षण निर्णय को लेकर कहा कि पार्टी अपने ही जाल में फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह आरक्षण निर्णय उसकी मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि इसका असर पार्टी की चुनावी रणनीति पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अब उप निबंधक कार्यालयों में भी होगा विवाह और वसीयत का पंजीकरण

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की आंतरिक उलझनों और कांग्रेस की सतर्कता से निकाय चुनाव में दिलचस्प मोड़ आ सकता है। फिलहाल, कांग्रेस अपनी रणनीति पर विचार कर रही है और भाजपा की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर बरसे हरक, बोले- 'बंदर के सिर पर टोपी पहनाने जैसा हाल'