विधायक सुमित हृदयेश ने क्यों कहा-भाजपा अपने ही जाल में फंस चुकी…देखें Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, वहीं कांग्रेस पूरी तरह से साइलेंट नजर आ रही है। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनकी पार्टी फिलहाल “वेट एंड वॉच” की स्थिति में है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश को मिले 18 नए औषधि निरीक्षक, जल्द होगी तैनाती

विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा द्वारा किए गए आरक्षण निर्णय को लेकर कहा कि पार्टी अपने ही जाल में फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह आरक्षण निर्णय उसकी मुश्किलें बढ़ा सकता है, क्योंकि इसका असर पार्टी की चुनावी रणनीति पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन: रेस्क्यू अभियान जारी, कैमरों के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हुई SDRF की टीम

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि भाजपा की आंतरिक उलझनों और कांग्रेस की सतर्कता से निकाय चुनाव में दिलचस्प मोड़ आ सकता है। फिलहाल, कांग्रेस अपनी रणनीति पर विचार कर रही है और भाजपा की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मरीजों की जेब पर असर, निकाय चुनाव के बाद मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगे इलाज के चार्ज