दिल्ली-एनसीआर में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में जलभराव और जाम

खबर शेयर करें

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, उड़ानों में देरी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह हुई तेज बारिश ने रक्षाबंधन के दिन लोगों की रफ्तार थाम दी। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कई जगह जलभराव से यातायात बाधित हुआ, वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी कर लगातार बारिश और उससे होने वाली दिक्कतों के प्रति आगाह किया है।

यह भी पढ़ें 👉  जातिगत भेदभाव पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान, कहा- 'जो करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात'

शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कनॉट प्लेस, मथुरा रोड और भारत मंडपम के गेट नंबर 7 के पास भी जलभराव से आवागमन प्रभावित रहा।

तेज बारिश का असर हवाई यात्रा पर भी दिखा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों के समय में देरी हुई। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस ऑनलाइन चेक करें और जाम से बचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरे दिन भी कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, अब तक तीन ढेर, 2025 का सबसे बड़ा ऑपरेशन

हालांकि बारिश से उमस से राहत मिली और हवा की गुणवत्ता सुधरकर 116 के मध्यम स्तर पर पहुंच गई। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
इस बीच, पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.15 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 205.33 मीटर के करीब है। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने पर प्रशासन ने सतर्कता बरतने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है। राहत दल जलभराव निकालने और यातायात सुचारू करने में जुटे हैं।

You cannot copy content of this page