चंपावत। लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर सत्तापक्ष या मुख्यमंत्री की प्रशंसा कर चर्चा में बने रहने वाले विधायक इस बार एक दरोगा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने और धमकाने को लेकर विवादों में हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला सोमवार का है, जब विधायक अधिकारी जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली से शहीद हुए अग्निवीर दीपक सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने पाटी ब्लॉक के खरही श्मशान घाट पहुंचे थे। यहां ड्यूटी पर मौजूद पाटी थाना प्रभारी (एसओ) बिपुल जोशी से उनकी तीखी बहस हो गई।
■ “तेरा काम पहले हो जाएगा…” विधायक का धमकी भरा बयान
वायरल वीडियो में विधायक अधिकारी एसओ से कहते सुनाई दे रहे हैं—“मैं छोटी आवाज में बात कर रहा हूं, तू बड़ी आवाज में बात कर रहा है। तुझे तमीज होना चाहिए… कौन हूं मैं। ये काम बाद में होगा, तेरा काम पहले हो जाएगा… समझ रहा है तू।”
इसी दौरान एक व्यक्ति कहता है कि एसओ अंगुली उठाकर बात कर रहे हैं। इस पर विधायक उग्र हो जाते हैं और कहते हैं—
“ऐसा कर रहा है… ऐसा।”
विधायक के समर्थक भी वहीं मौजूद थे और ब्लॉक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष का परिचय देते हुए कहते हैं कि पुलिस अधिकारी उन्हें पहचान नहीं रहे।
■ विधायक का भतीजा जिला पंचायत अध्यक्ष
गौरतलब है कि विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के भतीजे आनंद अधिकारी चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। वीडियो में यह बात सामने आते ही विधायक की नाराज़गी और बढ़ते दिखाई देती है।
■ “अंगुली कैसे खड़ी की…”
विधायक दरोगा के और करीब जाकर कहते हैं—“तूने अंगुली कैसे खड़ी की… तू हमारी नौकरी कर रहा है, और तू बोल कैसे रहा है?”स्थिति बिगड़ती देख कुछ समर्थक विधायक को पीछे खींचते हैं। वहीं, एक व्यक्ति folded hands करके पुलिस से अनुरोध करता है—“सर, प्लीज़ cooperate कीजिए…” करीब 15 मिनट बाद पहुंचे सीओ शिवराज सिंह राणा ने दोनों पक्षों से बातचीत कराकर मामला शांत कराया।
■ एसओ बिपुल जोशी का पक्ष
“मैं दो माह पहले ही पाटी थाने में आया हूं। विधायक जी से पहली बार मुलाकात थी, इसलिए पहचान नहीं पाया। गमगीन माहौल में सम्मान प्रदर्शित करना संभव नहीं था।”
— बिपुल जोशी, प्रभारी एसओ, पाटी थाना
■ विधायक खुशाल सिंह अधिकारी की सफाई
“दरोगा ने मुझे हाथ से ठेलकर हटने को कहा। पहचान पूछने पर दूसरे पुलिस कर्मचारी ने परिचय कराया। गाड़ी बैक करते समय मैंने ‘थोड़ा पीछे हट जाओ महाराज’ कहा तो वह भड़क गए। मैंने सिर्फ उनसे तमीज से बात करने को कहा था। बात बढ़ गई।”
— खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक लोहाघाट
