नैनीताल जिले में 37 हजार से अधिक राशन कार्ड जांच के दायरे में, सत्यापन तेज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में राशन कार्डों की बड़े पैमाने पर जांच शुरू हो गई है। जिले के कुल 2.46 लाख राशन कार्डों में से 37,080 कार्ड सत्यापन के दायरे में लाए गए हैं। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा भेजी गई सूची के आधार पर विभाग ने सत्यापन प्रक्रिया शुरू की है।

जिले में वर्तमान में 1.15 लाख सफेद, 1.13 लाख पीले और 17 हजार से अधिक गुलाबी राशन कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से संदिग्ध पाए गए 37 हजार से अधिक कार्डों का क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और पूर्ति निरीक्षकों द्वारा जांच कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा, आउटसोर्स भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध, चयन आयोग से होगी सीधी भर्ती

इन श्रेणियों के कार्ड आ रहे जांच के घेरे में—
आयकर दाता परिवार
परिवार में किसी सदस्य के नाम से जीएसटी पंजीकरण
चौपहिया वाहन स्वामी
दूसरे राज्यों में स्थानांतरित परिवार
डुप्लीकेट राशन कार्ड

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पहाड़ से मैदान तक सूखी ठंड हावी, 26 नवंबर तक नहीं बदलेगा मौसम

सत्यापन में राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों की सहायता ली जा रही है। विभाग के अनुसार, अगस्त माह में भी 997 राशन कार्ड निरस्त किए गए थे, जिनमें ई-केवाईसी नहीं कराने वालों के कार्ड सॉफ़्टवेयर द्वारा स्वतः डिलीट कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नकली दवाओं पर चलेगा सख्त अभियान, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देंगे: धामी

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन ने बताया कि केंद्र सरकार से मिली सूची के आधार पर जांच कराई जा रही है। सत्यापन में अपात्र पाए जाने वालों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे।

You cannot copy content of this page