उत्तरकाशी: उफनाई टौंस नदी में गिरा वाहन, ड्राइवर ने वाहन की छत पर चढ़ बचाई जान

खबर शेयर करें

मोरी विकासखंड की लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर हादसा, SDRF टीम मौके के लिए रवाना

उत्तरकाशी। जिले के मोरी विकासखंड की लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर उफनाई टौंस नदी में जा गिरा और बहते हुए नदी के बीचोंबीच अटक गया। वाहन में सवार चालक राजू ने समय रहते सतर्कता दिखाई और वाहन की छत पर चढ़कर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हिमस्खलन: सर्च और रेस्क्यू अभियान पूरा, लापता चार श्रमिकों के शव मिले, आठ हुई मृतकों की संख्या

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक राजू मौजूद था। उसने कुछ ही समय पहले सवारियों को उतार दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: झूठ और अन्याय के खिलाफ हरीश रावत की कुमाऊं न्याय यात्रा, भाजपा पर बोला हमला...Video

घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे चालक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। चालक की सतर्कता और त्वरित निर्णय से कई लोगों की जान बच सकी। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।