उत्तरकाशी: उफनाई टौंस नदी में गिरा वाहन, ड्राइवर ने वाहन की छत पर चढ़ बचाई जान

खबर शेयर करें

मोरी विकासखंड की लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर हादसा, SDRF टीम मौके के लिए रवाना

उत्तरकाशी। जिले के मोरी विकासखंड की लिवाड़ी फीताड़ी सड़क पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक वाहन अनियंत्रित होकर उफनाई टौंस नदी में जा गिरा और बहते हुए नदी के बीचोंबीच अटक गया। वाहन में सवार चालक राजू ने समय रहते सतर्कता दिखाई और वाहन की छत पर चढ़कर जान बचाई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में भूकंप के दो झटकों से दहशत, वरुणावत पर्वत से गिरा मलबा

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक राजू मौजूद था। उसने कुछ ही समय पहले सवारियों को उतार दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर प्रशासन का शिकंजा, कई मदरसे सील

घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे चालक को सुरक्षित निकालने की कोशिश की। चालक की सतर्कता और त्वरित निर्णय से कई लोगों की जान बच सकी। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

You cannot copy content of this page