उत्तराखंड के अस्पतालों को मिलेंगे 287 नए डॉक्टर, 20 नवंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

खबर शेयर करें

देहरादून। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अब 287 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा अधिकारियों (एमओ) की सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग ने प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत साधारण ग्रेड चिकित्सा अधिकारियों के 287 पदों की भर्ती का प्रस्ताव चयन बोर्ड को भेजा था। इनमें 231 पद सामान्य भर्ती और 56 पद बैकलॉग के हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी 12 दिसंबर को नैनीताल दौरे पर, कई विकास योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

चयन बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 141 पद अनारक्षित, 70 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति, 38 अन्य पिछड़ा वर्ग और 27 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: छात्रों से मिट्टी ढुलवाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापिका निलंबित...Video

आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित चिकित्सकों को प्रदेश के दूरस्थ व पर्वतीय चिकित्सालयों में प्रथम तैनाती दी जाएगी ताकि वहां चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ हो सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा, आउटसोर्स भर्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध, चयन आयोग से होगी सीधी भर्ती

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य के हर अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि “प्रदेश में हर व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। 287 नए डॉक्टरों की नियुक्ति भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”