उत्तराखंड: अब सचिवालय में सभी को लगानी होगी बायोमीट्रिक हाजिरी, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, 1 मई से सख्ती लागू

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य कर दी गई है। इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, सचिवालय सेवा, न्यायिक सेवा, वित्त सेवा से लेकर आउटसोर्सिंग कर्मियों तक सभी शामिल होंगे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में होटल कारोबारी पर सरेराह फायरिंग, दो गोलियां लगने से हालत गंभीर

बता दें कि सचिवालय में बायोमीट्रिक हाजिरी व्यवस्था मई 2017 में लागू की गई थी, लेकिन समय के साथ इसका पालन ढीला पड़ता गया। अब एक बार फिर इसे सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एक मई से सभी कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में रोजाना बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर नकली हेली टिकट बुकिंग गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में सचिवालय में समय पर उपस्थिति न होने की कई शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। मुख्य सचिव ने यह भी संकेत दिए हैं कि अनुपस्थित या देर से आने वाले कर्मियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बैसाखी पर्व पर पंजाबी जनकल्याण समिति का सराहनीय प्रयास, रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब

सरकार का मानना है कि यह व्यवस्था कार्यालयीन अनुशासन बनाए रखने और कार्यक्षमता बढ़ाने में सहायक होगी।

You cannot copy content of this page