उत्तराखंड मौसम अपडेट: आज नैनीताल समेत छह जिलों में ऑरेंज अलर्ट, शीत दिवस जैसी स्थिति के आसार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी/नैनीताल: उत्तराखंड में ठंड का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पर्वतीय इलाकों के साथ अब मैदानी क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाने से शुक्रवार को शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भीषण शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: परिवहन निगम के संविदा और आउटसोर्स चालकों-परिचालकों को मिली राहत, महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा

हल्द्वानी और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, नैनीताल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताइवान के आसपास चीन की सैन्य घेराबंदी तेज, मीडियन लाइन पार कर एडीआईजेड में घुसे विमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी के आसार हैं। इसका सीधा असर प्रदेशभर के तापमान पर पड़ेगा और ठंड और बढ़ेगी।

आगे के मौसम को लेकर विभाग ने बताया कि 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन नए साल से पहले मौसम फिर करवट लेगा। 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर: 117वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं उद्योग प्रदर्शनी 7 से 10 मार्च तक

मौसम विभाग ने लोगों से घने कोहरे के दौरान सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।