रामनगर। पीरूमदारा स्थित एक स्टोन क्रशर में रेता लेने आए ट्रक चालक और उसके साथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों ट्रक के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सो गए थे, जहां गैस बाहर न निकल पाने से दम घुटने से उनकी जान चली गई। दोपहर करीब एक बजे घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
Suffocation Due to Gas Leak Turns Fatal Inside Truck Cabin : मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला संभल के पोस्ट ऑफिस असनोली अंतर्गत ग्राम चंदवार की मंडिया निवासी चालक मो. इकरार (35) पुत्र बुन्दू और इरफान (30) पुत्र रुस्तम हुसैन के रूप में हुई है। दोनों 22 टायरा ट्रक लेकर रामनगर के पीरूमदारा क्रशर में रेता लेने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, वे रात करीब एक बजे क्रशर पहुंचे, लेकिन तकनीकी कारणों से रात में रेता नहीं भर पाया। सुबह करीब पांच बजे वाहन में रेता भरा गया।
इसके बाद दोनों ने दिन के बजाय रात में ही संभल लौटने का निर्णय लिया। ठंड से बचने के लिए उन्होंने ट्रक के केबिन के दरवाजे और शीशे बंद कर पेट्रोमैक्स जलाया और वहीं सो गए। पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक परिचित ने उन्हें जगाने का प्रयास किया, लेकिन सोता हुआ समझकर लौट गया। दोपहर एक बजे तक जब वे नहीं उठे तो दोबारा प्रयास किया गया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर केबिन का शीशा तोड़ा गया, जहां दोनों अचेत अवस्था में मिले।
तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। बताया गया है कि मृतक इकरार के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जबकि इरफान ट्रक मालिक का भाई बताया जा रहा है।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि ट्रक के केबिन के शीशे और दरवाजे बंद होने के कारण पेट्रोमैक्स से निकलने वाली गैस बाहर नहीं जा सकी, जिससे केबिन में दम घुटने की स्थिति बनी और दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
