उत्तराखंड: सचिवालय तबादला नीति बनी मज़ाक, 31 जुलाई बीतने के बाद भी नहीं जारी हुई तबादला सूची

खबर शेयर करें

देहरादून। सचिवालय प्रशासन द्वारा पारदर्शिता और बेहतर व्यवस्थाओं के नाम पर लागू की गई तबादला नीति खुद सवालों के घेरे में आ गई है। 31 जुलाई तक तबादले किए जाने की तय समयसीमा बीत गई, लेकिन सचिवालय सेवा के किसी भी अधिकारी-कर्मी का तबादला नहीं किया गया। इससे यह नीति महज कागजों तक सीमित रह गई प्रतीत हो रही है।

नई तबादला नीति के तहत अनुभाग अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव तक, समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर सहायकों का वार्षिक स्थानांतरण 31 जुलाई तक किया जाना था। नीति में यह भी स्पष्ट किया गया था कि किसी भी कर्मचारी को एक ही अनुभाग में अधिकतम पांच वर्ष से अधिक तैनात नहीं रखा जाएगा। साथ ही, तबादला आदेश जारी होने के तीन दिन के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा, चाहे प्रतिस्थानी मौजूद हो या नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर तीन हजार से ज्यादा आपत्तियां, सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर से

बावजूद इसके, अंतिम तारीख बीत जाने के बाद भी तबादलों की सूची जारी न होने से सचिवालय प्रशासन की नीयत पर सवाल उठ रहे हैं। वर्षों से एक ही अनुभाग में जमे अधिकारियों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने पहले ही नाराज़गी जताई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगी मजबूती, मिशन निदेशक ने किया निर्माण कार्यों का जायजा

सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने तबादला नीति में कई खामियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि नीति तैयार करते समय कर्मचारी संगठनों से कोई परामर्श नहीं लिया गया। उन्होंने न्यूनतम सेवा अवधि का कोई प्रावधान न होने को भी बड़ी चूक बताया। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव और सचिव सचिवालय प्रशासन को पत्र भी लिखा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण को 2 करोड़ की स्वीकृति, सीएम धामी ने कई योजनाओं को मंजूरी दी

वहीं सचिवालय प्रशासन के सचिव दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि तबादलों की सूची आवश्यकता के अनुसार बाद में जारी की जा सकती है। तबादलों के समय सभी नियमों का पालन किया जाएगा।

गौरतलब है कि सचिवालय में वर्ष 2007 में भी तबादला नीति बनाई गई थी, लेकिन वह भी धरातल पर उतरने से पहले ही ठंडे बस्ते में चली गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर नई नीति की गंभीरता पर सवाल उठना लाजमी है।

Ad Ad