उत्तराखंड: नर्सिंग अधिकारी के 103 और दंत चिकित्सक के 30 पदों पर निकली भर्ती, दो दिसंबर से आवेदन शुरू

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में 133 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी। नर्सिंग अधिकारियों के 103 पदों पर आवेदन प्रक्रिया दो दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलेगी, जबकि दंत चिकित्सक (बैकलॉग) के 30 पदों के लिए तीन दिसंबर से 23 दिसंबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सर्दी की पहली बारिश से किसानों में खुशी, फसलों के लिए वरदान साबित होगी

बोर्ड के अनुसार नर्सिंग अधिकारी के लिए सीधी भर्ती में महिला डिप्लोमाधारी 63, महिला डिग्रीधारक 31, पुरुष डिप्लोमाधारक 5 और पुरुष डिग्रीधारक 4 पद शामिल हैं। इसके अलावा दंत चिकित्सकों के 30 बैकलॉग पदों में अनारक्षित वर्ग के 4, एससी 14, एसटी 3 और ओबीसी के 9 पद निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 15 स्थानों के नाम बदले, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अस्पतालों में सेवाएं मजबूत होंगी और आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

You cannot copy content of this page