देहरादून। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए नई यूजर चार्ज दरें निकाय चुनावों के बाद लागू की जाएंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के चलते नई दरें लागू करने की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।
नई दरों के लागू होने पर मरीजों को ओपीडी पर्चा 20 रुपये और आईपीडी पर्चा 50 रुपये में मिलेगा। वर्तमान में हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पर्चा 5 रुपये का है, जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 17 रुपये और अल्मोड़ा में 28 रुपये लिया जाता है।
जनरल वार्ड से लेकर एसी वार्ड तक नई दरें
जनरल वार्ड में प्रति बेड 25 रुपये, प्राइवेट वार्ड में 300 रुपये और एसी वार्ड में प्रति बेड 1,000 रुपये का शुल्क तय किया गया है। एंबुलेंस सेवा के लिए पांच किमी तक 200 रुपये और उसके बाद प्रति किमी 20 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
डायग्नोस्टिक सेवाओं पर सीजीएचएस दरें लागू
एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और डायलिसिस जैसी सेवाओं की दरें केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के अनुसार तय की जाएंगी।
स्वास्थ्य सचिव का बयान
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि नई दरें लागू करने की अनुमति फिलहाल निर्वाचन आयोग से नहीं मिली है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद शासनादेश जारी होते ही नई दरें लागू कर दी जाएंगी।
कैबिनेट से मंजूरी के बाद इंतजार
मरीजों से एक समान शुल्क वसूलने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। नई दरों के लागू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता आने की उम्मीद है।