Uttarakhand: अब गंगोत्री धाम में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित…सिख और बौद्ध धर्मावलंबियों को मिलेगी अनुमति, अप्रैल से लागू होगा नया नियम

खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा से पहले गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने एक अहम और चर्चा में रहने वाला निर्णय लिया है। समिति ने गंगोत्री धाम और गंगा मंदिर परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह नियम अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के साथ ही लागू किया जाएगा। हालांकि, सिख और बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।

Decision taken after meeting of Temple Committee: गंगोत्री धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस निर्णय को लेकर हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लंबे समय से चली आ रही मांग पर गंभीरता से विचार किया गया। समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित काफी समय से गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। अब एक संगठित मुहिम शुरू होने के बाद समिति ने भी इस प्रस्ताव को समर्थन दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव दोबारा कराने का आदेश, कांग्रेस ने फैसले का किया स्वागत

समिति का कहना है कि यह निर्णय मंदिर की परंपराओं, धार्मिक मर्यादा और सनातन संस्कृति की भावना को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पदाधिकारियों के अनुसार, मंदिर परिसर एक पवित्र धार्मिक स्थल है, जहां आस्था और श्रद्धा के साथ आने वाले श्रद्धालुओं से धार्मिक मूल्यों का सम्मान अपेक्षित होता है।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय मूल के पति ने पत्नी को मारी गोली, तीन रिश्तेदारों को भी उतारा मौत के घाट, बच्चों ने अलमारी में छिपकर बचाई जान

सुरेश सेमवाल ने स्पष्ट किया कि सिख और बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। उनका तर्क है कि ये धर्म ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से सनातन परंपरा से जुड़े रहे हैं, इसलिए इनके मंदिर प्रवेश पर रोक नहीं लगाई जाएगी।

वहीं, मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के लिए गंगोत्री धाम मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। समिति का कहना है कि जो सनातन धर्म और उसकी परंपराओं का सम्मान नहीं कर सकता, उसे मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती।

यह भी पढ़ें 👉  देश में समय से पहले पहुंचा मानसून, 16 साल का रिकॉर्ड टूटा, इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना

मंदिर समिति के इस फैसले के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी क्रियान्वयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचते हैं, ऐसे में इस निर्णय के प्रभाव और व्यवस्थाओं पर सभी की नजर बनी हुई है।