उत्तराखंड: मां ने सात माह की बेटी को टंकी में डुबोया, हत्या का मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

देहरादून। विकासनगर के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मावाला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक अवसाद से ग्रस्त एक महिला ने अपनी सात माह की बीमार बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में PCS के 122 पदों पर भर्ती, आयोग जल्द जारी करेगा विज्ञप्ति

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक बच्ची के पिता मुंतजिर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मां सादिया के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला का एक साढ़े तीन साल का बेटा भी है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली से कैंचीधाम तक शटल सेवा, पार्किंग और बाईपास पर फोकस, आयुक्त ने दिए समयबद्ध कार्यों के निर्देश

आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

Ad Ad