उत्तराखंड: आपदा पीड़ितों का फूटा गुस्सा, महिलाओं ने सीएम धामी की गाड़ी रोकी

खबर शेयर करें

चमोली। प्रदेश में आई आपदा के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थलीय निरीक्षण के लिए कुलसारी पहुंचे। इस दौरान आपदा प्रभावितों ने नाराजगी जताते हुए हेलीपैड पर ही प्रदर्शन किया। कई महिलाएं मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे बैठ गईं और अपनी पीड़ा जाहिर की।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार

सीएम धामी ने राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों का फीडबैक लिया और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: दंपती ने छह दिन के नवजात का किया देहदान, ऑपरेशन के दौरान हुई थी मौत

आपदा से करीब 15 किमी के दायरे में भारी नुकसान हुआ है। सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 10 से अधिक सड़कों पर मलबा आने से यातायात ठप है। बीआरओ और लोनिवि की टीमें जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग खोलने में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टीबी मुक्त जिलों को मिलेगा पुरस्कार, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन पर भी मुख्यमंत्री सख्त

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के अनुसार अब तक एक युवती का शव बरामद किया जा चुका है। वहीं चेपड़ों बाजार क्षेत्र में एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।

Ad Ad