उत्तराखंड: थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन, तीर्थ पुरोहितों ने किया भव्य स्वागत

खबर शेयर करें

केदारनाथ। थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार सुबह पवित्र धाम केदारनाथ पहुंचे। यहां पहुंचते ही तीर्थ पुरोहितों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पुरोहित ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला उच्च शिक्षा विद्या समीक्षा केंद्र, छात्रों और शिक्षकों के लिए नई सौगात

जनरल द्विवेदी ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया। पूजा के बाद उन्होंने देश की सुख-शांति और सेना के मनोबल की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर, कृषि और आपदा प्रबंधन समेत कई अहम फैसले

सेना प्रमुख की यात्रा के चलते धाम में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं में भी सेना प्रमुख को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जानकारी के अनुसार, जनरल द्विवेदी का यह दौरा धार्मिक आस्था और सैनिक मनोबल से जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की सूची, विभिन्न शहरों से घोषित किए उम्मीदवार