Uttarakhand: चार दुकानों में लगी भीषण आग…सारा सामान जलकर राख, प्रभावित परिवारों का लाखों का नुकसान

खबर शेयर करें

अचानक लगी आग से दुकानें, कारपेंटर की मशीनें और रसोईघर जलकर हुए राख, ग्रामीणों ने पाया काबू, प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग

यमुनोत्री। यमुनोत्री धाम से सटे खरसाली गांव में देर रात अचानक आग लगने से चार परिवारों का बड़ा नुकसान हुआ। आग में दुकानों, कारपेंटर की मशीनों, रसोईघर, अन्न भंडार कोठार और स्कूटी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना से ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC में ग्रुप 'सी' के 241 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन...

Fire Ravages Kharsali Village, Four Families Suffer Heavy Losses: ग्राम प्रधान नीतू उनियाल ने बताया कि आग लगने के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन प्रभावित परिवारों का अनुमानित नुकसान लाखों रुपए में है। उन्होंने प्रशासन से आग पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर गजराज बिष्ट ने किया नगर निगम की खाली जमीनों का निरीक्षण, जनहित कार्यों के लिए निर्देश...Video

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की वजह से रातभर गांव में तनाव और परेशानी का माहौल रहा। प्रभावित परिवार फिलहाल अस्थायी तौर पर अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं। ग्रामीणों ने आपसी मदद से प्रभावितों की मदद करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  विदेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को ठगने वाला साइबर गिरोह पकड़ा, दो गिरफ्तार

प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित परिवारों की राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकतानुसार आग पीड़ितों को वित्तीय सहायता और पुनर्वास में मदद प्रदान की जाएगी।