तीन साल का अनुबंध समाप्त, सुरक्षा मानकों के साथ फिर से होगी टेंडर प्रक्रिया
देहरादून। आगामी चारधाम यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने की दिशा में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली सेवा को लेकर अहम कदम उठाया है। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित करने वाली एविएशन कंपनियों का चयन अब नए सिरे से किया जाएगा। इसके लिए यूकाडा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पिछले तीन वर्षों से हेली सेवा चला रही कंपनियों के साथ किया गया अनुबंध वर्ष 2025 में समाप्त हो चुका है।
Tender Process to Begin Soon for Kedarnath Heli Service: यूकाडा द्वारा केदारनाथ हेली सेवा के लिए हर साल होने वाली टेंडर प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए पहले एविएशन कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया गया था। अब अनुबंध अवधि पूरी होने के बाद नई कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि आगामी यात्रा सीजन में किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
पिछले वर्ष तक गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलिपैड से पवन हंस, आर्यन एविएशन, थंबी एविएशन, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, केस्ट्रल और एयरो एयर क्राफ्ट के माध्यम से केदारनाथ के लिए हेली सेवाएं संचालित की गई थीं। इन सेवाओं से हर साल हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिलता है, खासकर बुजुर्गों और अस्वस्थ यात्रियों को।
अप्रैल और मई माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए यूकाडा समय रहते सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गया है। हेली सेवाओं की उपलब्धता, उड़ानों का समय, किराया और सुरक्षा मानकों को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है।
यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयन के दौरान सभी एविएशन कंपनियों से नागरिक उड्डयन से जुड़े सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हेली सेवाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
