केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हल्द्वानी, 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हुए शामिल…Video

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान अमित शाह ने हाथ हिलाकर स्थानीय जनता का अभिवादन किया और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया।

यह भी पढ़ें 👉  National Games: बिना जूतों के जीता ब्रॉन्ज मेडल, सोनिया बनीं संघर्ष और प्रेरणा की मिसाल

समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  तेंदुए से संघर्ष कर बुजुर्ग दंपती ने बचाई अपनी और परिवार की जान, 17 घंटे तक घर में था मौजूद

इस अवसर पर खेलों के समापन के साथ ही खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। अमित शाह ने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति के बाद मिलेगी पेंशन